![रूस ने दिया इमरान खान को झटका, कहा- कश्मीर भारत और पाकिस्तान के बीच का द्विपक्षीय मुद्दा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/07/f2d39706a152ecb337b8d2f95ef19ac7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
रूस ने दिया इमरान खान को झटका, कहा- कश्मीर भारत और पाकिस्तान के बीच का द्विपक्षीय मुद्दा
ABP News
रूस का यह बयान इसलिए और महत्वपूर्ण हो जाता है कि क्योंकि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के इस महीने के अंत में रूस की महत्वपूर्ण यात्रा पर जाने की उम्मीद है.
मॉस्को: कश्मीर के मुद्दे पर एक बार फिर पाकिस्तान को निराशा हाथ लगी है. दरअसल रशिया ने रूसी मीडिया में आई उस खबर को खारिज किया है, जिसमें कश्मीर को एक और फलस्तीन बनने की ओर अग्रसर करार दिया गया है. साथ ही रूस ने अपने उस रुख को दोहराया है कि ये भारत और पाकिस्तान के बीच का द्विपक्षीय मुद्दा है. यह बयान ऐसे समय में आया है जब इमरान खान की रूस यात्रा पर जाने की उम्मीद है.
रूस की यह प्रतिक्रिया 'रेडफिश' डिजिटल मीडिया मंच द्वारा कश्मीर पर बने एक नए वृत्तचित्र का ट्रेलर जारी करने के कुछ दिनों बाद यह प्रतिक्रिया सामने आई है, जिसमें इस तरह के आरोप लगाए गए हैं.
More Related News