रूस ने ग्रीन कॉरिडोर बनाने के लिए सीजफायर का किया एलान, भारतीयों को निकलने में मिलेगी खास मदद
ABP News
रूस ने ग्रीन कॉरिडोर बनाने के लिए सीजफायर का एलान कर दिया है. भारती समय के अनुसार 11.30 सीजफायर लागू होगा. हालांकि ये केवल यूक्रेन के दो शहरों में लागू होगा.
रूस ने ग्रीन कॉरिडोर बनाने के लिए सीजफायर का एलान कर दिया है. भारती समय के अनुसार 11.30 सीजफायर लागू होगा. हालांकि ये केवल यूक्रेन के दो शहरों में लागू होगा. ये दो शहर मारियुपोल और वोल्नोवाखा हैं जहां सीजफायर लागू होगा. बता दें, जंग के बीच ये बड़ी पॉजिटिव खबर मानी जा सकती है क्योंकि इससे भारतीयों को निकलने में खास मदद मिलेगी.
यह भी पढ़ें.
More Related News