
रूस ने एस जयशंकर को अफ़ग़ानिस्तान पर कितना भरोसा दिया?
BBC
भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर रूस के तीनदिवसीय दौरे पर हैं. आज उनकी मुलाक़ात रूसी विदेश मंत्री सर्गेइ लवरोफ़ से हुई और दोनों ने संयुक्त प्रेस वार्ता भी की.
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को कहा कि रूसी विदेश मंत्री सर्गेइ लवरोफ़ के साथ उनकी बातचीत सार्थक रही है. मॉस्को में हुई एस जयशंकर और सर्गेइ लवरोफ़ की बातचीत में दोनों देशों के बीच अंतरिक्ष, परमाणु क्षेत्र, ऊर्जा और रक्षा मामलों पर जारी सहयोग की समीक्षा की गई है. दोनों नेताओं ने अफ़ग़ानिस्तान, ईरान और सीरिया जैसे अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर भी चर्चा की. एस जयशंकर तीन दिनों की रूस यात्रा पर हैं. उन्होंने कहा, "दुनिया में कई चीज़ें बदल रही हैं. कुछ पहले से और कुछ कोरोना महामारी के नतीज़े के कारण. लेकिन इसके बावजूद भारत और रूस के संबंध अटल रहे हैं. दोनों देशों ने वैश्विक शांति, सुरक्षा और स्थिरता के लिए योगदान दिया है."More Related News