रूस दौरे को लेकर अमेरिका के दबाव में नहीं आए इमरान ख़ान: शाह महमूद क़ुरैशी- उर्दू प्रेस रिव्यू
BBC
रूस के दौरे से पहले अमेरिकी सरकार ने पाकिस्तान से संपर्क कर संदेश दिया था, लेकिन पाकिस्तान उनके दबाव में नहीं आया.
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी ने कहा है कि प्रधानमंत्री इमरान ख़ान के रूस दौरे के बारे में अमेरिका को पहले ही बता दिया गया था.
अख़बार जंग के अनुसार क़ुरैशी ने कहा कि रूस के दौरे से पहले अमेरिकी प्रशासन ने पाकिस्तान से संपर्क कर ख़ास संदेश दिया था, लेकिन पाकिस्तान उनके दबाव में नहीं आया.
इमरान ख़ान जिस दिन मॉस्को पहुंचे उसी दिन रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया था. उसके बाद से यह चर्चा हर तरफ़ हो रही है कि क्या इमरान ख़ान को उस समय रूस जाना चाहिए जब ऐसी ख़बरें आ रहीं थीं कि रूस कभी भी यूक्रेन पर हमला कर सकता है. इसके अलावा पाकिस्तान अमेरिका का बहुत क़रीबी मित्र माना जाता है.
पत्रकारों से बातचीत के दौरान इस बारे में और जानकारी देते हुए क़ुरैशी ने कहा, "अमेरिका ने हमसे भोला-भाला सवाल किया, हमने भी पूरे सम्मान के साथ जवाब दिया. जाने से पहले अमेरिका को बता दिया गया था कि हम रूस क्यों जा रहे हैं."