रूस क्या चीन के लिए अब भारत के ख़िलाफ़ जा सकता है?
BBC
यूक्रेन संकट के कारण रूस के लिए चीन और ज़रूरी हो गया है. दोनों देश और क़रीब आए हैं. भारत के लिहाज से इसे अच्छा नहीं माना जा रहा है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या रूस चीन के लिए भारत को छोड़ देगा.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दो फ़रवरी को लोकसभा में कहा था कि मोदी सरकार की ग़लत रणनीति के कारण चीन और पाकिस्तान साथ आ गए हैं.
राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि जम्मू और कश्मीर में 'ग़लत रणनीति' के कारण चीन-पाकिस्तान साथ आ गए हैं और सरकार ने भारत की जनता के ख़िलाफ़ एक बड़ा अपराध किया है.
अब कहा जा रहा है कि यूक्रेन संकट ने रूस और चीन को भी साथ ला दिया है.
चीन और पाकिस्तान का साथ आना भारत के लिए किसी भी लिहाज से अच्छा नहीं हो सकता है. दोनों देशों से भारत के सीमा विवाद हैं और दोनों से भारत के युद्ध भी हो चुके हैं.
रूस को पारंपरिक रूप से भारत का दोस्त माना जाता है लेकिन यूक्रेन संकट के कारण जैसी वैश्विक स्थिति पैदा हुई है, उसमें रूस के लिए चीन ज़्यादा अहम हो गया है.