
रूस को आर्थिक झटके जारी, अब वीजा और मास्टरकार्ड ने बंद किया रूस में कारोबार, ग्राहकों को होंगी दिक्कतें
ABP News
रूस पर लगातार आर्थिक झटकों का दौर जारी है पर रूस यूक्रेन पर हमले और बढ़ा रहा है. अब वीजा और मास्टरकार्ड ने रूस में अपनी सर्विस बंद करने का एलान कर दिया है जिससे वहां के लोगों को भारी दिक्कतें होंगी.
Russia News: कार्ड पेमेंट दिग्गज वीजा और मास्टरकार्ड ने कल घोषणा की है कि वो रूस में अपने कामकाज को सस्पेंड कर रहे हैं. यूक्रेन पर हमला करने के बाद कई कंपनियों ने रूस से कारोबार समेटने या रोकने का ऐलान किया है और इस कड़ी में इन अमेरिकी फर्मों का नाम भी जुड़ गया है.
मास्टरकार्ड ने दिया बयानमास्टरकार्ड ने एक बयान में कहा कि अभूतपूर्व विवाद और संकट के अलावा अनिश्चित आर्थिक वातावरण को देखते हुए कंपनी ने रूस में अपनी नेटवर्क सर्विस को सस्पेंड करने का फैसला ले लिया है. मास्टरकार्ड ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि रूसी बैंकों द्वारा जारी किए गए कार्ड अब से कंपनी के नेटवर्क द्वारा सपोर्ट नहीं किए जाएंगे. कंपनी ने कहा है कि हमारे साथी, हमारे ग्राहक और पार्टनर्स पर इस तरह का असर आ चुका है जिसके बारे में शायद ही कल्पना की गई थी.