![रूस के हमले से बचे यूक्रेन के शरणार्थियों पर मंडरा रहा है देह व्यापार का ख़तरा](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/11711/production/_123914417_hi074851544.jpg)
रूस के हमले से बचे यूक्रेन के शरणार्थियों पर मंडरा रहा है देह व्यापार का ख़तरा
BBC
अपना घर-बार सहित सब खो चुके अधिकतर शरणार्थियों को ज़रा भी अंदाज़ा नहीं कि उन्हें अब आगे क्या करना है. ऐसे में वे अक्सर अजनबियों पर भरोसा करने को मजबूर होते हैं.
यूक्रेन पर रूस के हमले को पाँच सप्ताह बीत चुके हैं. एक पल के लिए अंदाज़ा भर लगाइए कि अब इस देश में जीना कितना मुश्किल होगा.
बम, ख़ूनख़राबा, तनाव. बच्चों के लिए स्कूल नहीं, बुज़ुर्गों के लिए स्वास्थ्य सेवाएं नहीं. देश के कई हिस्सों में लोगों के पास रहने के लिए एक सुरक्षित छत तक नहीं है.
आप भी भागने की कोशिश करेंगे? संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक़, एक करोड़ यूक्रेनी अब तक देश छोड़कर जा चुके हैं.
अधिकांश लोगों ने यूक्रेन के उन इलाकों में शरण ली है, जिन्हें वो सुरक्षित मान रहे हैं. लेकिन साढ़े तीन लाख से ज़्यादा लोग सीमा पार कर के दूसरे देशों में जा चुके हैं.
इनमें अधिकतर महिलाएं और बच्चे हैं, क्योंकि यूक्रेन की सरकार ने 60 साल से कम उम्र के पुरुषों को जंग में शामिल होने को कहा है.