![रूस के हमले को लेकर भारत के रुख़ पर यूक्रेन ने क्या कहा - प्रेस रिव्यू](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/7EFF/production/_123411523_mediaitem123411522.jpg)
रूस के हमले को लेकर भारत के रुख़ पर यूक्रेन ने क्या कहा - प्रेस रिव्यू
BBC
यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद भारत के रुख़ पर यूक्रेन की प्रतिक्रिया क्या है और पीएम मोदी की राष्ट्रपति पुतिन से क्या बातचीत हुई है. पढ़ें आज के अख़बारों की अहम सुर्ख़ियां.
भारत में यूक्रेन के राजदूत डॉक्टर आइगोर पोलिखा ने गुरुवार को कहा कि अपने देश में रूस की सैन्य कार्रवाई को लेकर भारत के रुख़ से वो ''काफ़ी असंतुष्ट हैं''.
उन्होंने कहा कि यूक्रेन को भारत से इस संकट की स्थिति में और ज़्यादा सहयोग की उम्मीद थी. इस खबर को अंग्रेज़ी अख़बार द टेलीग्राफ़ ने प्रमुखता दी है.
यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद राजदूत आइगोर पोलिखा ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मामले में दखल देने की मांग की थी.
उन्होंने कहा था, "हम इस मौक़े पर ये अपेक्षा कर रहे हैं कि पीएम मोदी किसी तरह पुतिन पर प्रभाव डालने की कोशिश करें. इसके साथ ही पीएम मोदी अगर यूक्रेन के समर्थन में कोई बयान देते हैं या कारगर ढंग से मदद करते हैं तो यूक्रेन इसके लिए शुक्रगुज़ार रहेगा."