रूस के सैन्य ठिकानों की गूगल मैप तस्वीरें आईं सामने, बैलिस्टिक मिसाइल और फाइटर जेट हैं तैनात
ABP News
गूगल मैप की इन तस्वीरों में रूस की बैलिस्टिक मिसाइल, रनवे पर फाइटर जेट और बंदरगाह पर एंकर परमाणु मिसाइलों से युक्त युद्धपोतों को साफ तौर से देखा जा सकता है.
यूक्रेन पर रूस का हमला लगातार जारी है. पिछले करीब दो महीने से दोनों देशों के बीच युद्ध चल रहा है, जिसमें अब तक हजारों सैनिकों और लोगों की जान जा चुकी है. रूस अपनी पूरी सैन्य ताकत के साथ यूक्रेन पर हमला कर रहा है. अब रूसी सेना की तैनाती की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. जिनमें देखा जा सकता है कि रूस ने कैसे अपने फाइटर जेट और युद्धपोत तैनात किए हैं.
तस्वीरों में दिखी मिसाइलें और फाइटर जेटदरअसल जो तस्वीरें सामने आई हैं वो गूगल की तरफ से जारी की गई हैं. यानी ये गूगल मैप पर कैप्चर की गईं तस्वीरें हैं. हालांकि आमतौर पर ऐसा नहीं देखा जाता है कि इस तरह की तस्वीरों को गूगल पूरी तरह जारी करता हो. गूगल की तरफ से अमूमन ऐसी तस्वीरों को खुद ब्लर यानी धुंधला कर दिया जाता है या फिर दिखाता ही नहीं जाता. लेकिन यूक्रेन हमले के विरोध में गूगल मैप की ये तस्वीरें जारी गई हैं.