
रूस के वो तीन साइबर अटैक, जिनसे पश्चिमी देश रहते हैं खौफ़ज़दा
BBC
रूस साइबर सुपरपावर है और उसके पास घातक साइबर टूल हैं. उसके पास ऐसे हैकर भी हैं जो साइबर दुनिया में उथल-पुथल मचा सकते हैं .
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने देश की निजी कंपनियों और संगठनों को अपने 'डिजिटल दरवाजे बंद रखने' को कहा है. उन्होंने खुफिया एजेंसियों की सूचनाओं को हवाला देते हुए दावा किया है कि रूस अमेरिका पर साइबर हमले की योजना बना रहा है.
ब्रिटेन के साइबर अधिकारी भी व्हाइट हाउस की ओर साइबर सिक्योरिटी के प्रति सवधानी बरतने की इस अपील का समर्थन कर रहे हैं. हालांकि किसी ने भी ऐसा कोई सुबूत नहीं दिया है, जिससे लगे कि रूस साइबर हमले की तैयारी कर कर रहा है.
इससे पहले रूस ने इस तरह के आरोपों को 'रूसोफोबिक' करार दिया था. हालांकि ये भी सच है कि रूस साइबर सुपरपावर है और उसके पास घातक साइबर टूल हैं.
उसके पास ऐसे हैकर भी हैं जो साइबर दुनिया में उथल-पुथल मचा सकते हैं और बेहद खतरनाक साइबर हमले कर सकते हैं.
यूक्रेन तुलनात्मक तौर पर फिलहाल रूस के साइबर हमलों से हाल तक बचा रहा है लेकिन विशेषज्ञों को अब इस बात का डर है कि वो यूक्रेन के सहयोगियों के खिलाफ़ साइबर हमले कर सकता है.