रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने PM मोदी को किया फोन, यूक्रेन से युद्ध खत्म न होने की बताई ये वजह
AajTak
पीएम मोदी से बातचीत के दौरान पुतिन ने उन्हें मौजूदा स्थिति से वाकिफ कराया. उन्होंने बताया कि यूक्रेन किसी तरह के समझौते के लिए राजनीतिक एवं राजनयिक कदम उठाने से इनकार कर रहा है.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच यूक्रेन युद्ध सहित क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर बातचीत हुई. पीएम मोदी ने शांति एवं व्यवस्था बनाए रखने और स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए रूस के नेतृत्व में उठाए गए कदमों का समर्थन किया.
इस बातचीत के दौरान पुतिन ने पीएम मोदी को रूस की मौजूदा स्थिति और ताजा घटनाक्रमों से वाकिफ कराया. उन्होंने बताया कि यूक्रेन किसी तरह के समझौते के लिए राजनीतिक एवं राजनयिक कदम उठाने से इनकार कर रहा है. इस दौरान मोदी ने 'डायलॉग' और 'डिप्लोमेसी' की अपनी पॉलिसी पर जोर दिया.
वैगनर की बगावत पर भी हुई चर्चा
दोनों नेताओं के बीच बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने 24 जून को रूस में वैगनर आर्मी की बगावत और तख्तापलट की कोशिश के संबंध में राष्ट्रपति पुतिन का समर्थन किया. उन्होंने रूस में शांति एवं व्यवस्था बनाए रखने और स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए पुतिन के नेतृत्व में उठाए गए कदमों का समर्थन भी किया.
दोनों वैश्विक नेताओं ने द्विपक्षीय सहयोग के मुद्दे पर विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ाने पर जोर दिया. शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) और जी-20 पर भी बातचीत हुई.
राष्ट्रपति पुतिन यूक्रेन युद्ध की मौजूदा स्थिति से पीएम मोदी को वाकिफ कराया. उन्होंने कहा कि यूक्रेन इस युद्ध को सुलझाने के लिए किसी भी तरह के राजनीतिक और डिप्लोमैटिक कदम उठाने से इनकार कर रहा है. भारत और रूस के संबंधों को अगले स्तर तक ले जाने और आपसी रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए पुतिन और मोदी ने लगातार संपर्क में बने रहने की भी प्रतिबद्धता जताई.
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.