
रूस के खिलाफ एकजुट होने के लिए विश्व भर के नेताओं की मेजबानी करेंगे ब्रिटिश प्रधानमंत्री जॉनसन, यूक्रेन पर हमलों की होगी चर्चा
ABP News
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि रूस के अवैध और क्रूर हमले के बाद से हमने दुनिया को यूक्रेन के साहसी लोगों के साथ एकजुटता के साथ खड़े होते देखा है.
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने आज यानी सोमवार को लंदन के डाउनिंग स्ट्रीट में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और डच के प्रधानमंत्री मार्क रूट की मेजबानी की. तीनों नेताओं ने ब्रिटेन के सशस्त्र बलों के सदस्यों से मिलने के लिए रॉयल एयर फोर्स (RAF) बेस का दौरा किया. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के सरकारी निवास 10 डाउनिंग स्ट्रीट ने बताया कि अगले हफ्ते दुनिया भर के नेताओं की मेजबानी करने से पहले यह रूस के आक्रमण और अत्याचारों पर यूक्रेन के लिए व्यवहारिक समर्थन में वैश्विक नेताओं के जुड़ाव का प्रतीक है.
तीनों प्रधानमंत्री बैठकों में होंगे शामिल
More Related News