
रूस के कब्जे वाले यूक्रेनी शहरों में खाने-पीने को तरस रहे हैं लोग
BBC
रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू होने के बाद से अब तक रूसी सैन्य टुकड़ियों ने कई शहरों और गाँवों पर कब्जा कर लिया है. और इन इलाकों में फंसे लोग मदद की गुहार लगा रहे हैं.
रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू होने के बाद से अब तक रूसी सैन्य टुकड़ियों ने कई शहरों और गाँवों पर कब्जा कर लिया है. और इन इलाकों में फंसे लोग मदद की गुहार लगा रहे हैं.
बमबारी के साथ-साथ इन स्थानों पर रहने वाले लोग पर सर्द मौसम और खाद्य संकट का ख़तरा मंडरा रहा है.
इस वजह से यूक्रेन के मारियुपोल शहर और राजधानी कीएव के पश्चिम और उत्तर में बंसे गाँवों में एक भयानक मानवीय सकंट खड़ा होता दिख रहा है.
बीबीसी यूक्रेन सेवा से बात करते हुए यहां रह रहे लोगों ने बताया है कि उनके ऊपर इस समय क्या बीत रही है.
मारियुपोल - खाने-पीने का विकट संकट
More Related News