रूस की Sputnik V वैक्सीन के निर्माता बोले, 'भारतीय कंपनी करेगी 20 करोड़ खुराक का उत्पादन'
NDTV India
Sputnik V वैक्सीन बनाने में सहयोग करने वाली Russian Direct Investment Fund (RDIF) ने एक बयान में कहा कि स्टेलिस बायोफार्मा के साथ साझेदारी की गई है.
रूस की कोरोना वायरस वैक्सीन Sputnik V को लेकर भारत में बड़ी खुशखबरी सामने आयी है. दरअसल, भारतीय दवा निर्माता कंपनी दो खुराक वाले टीके का 20 करोड़ खुराक का उत्पादन करेगी. रूस की Sputnik V कोरोना वायरस वैक्सीन के निर्माताओं ने शुक्रवार को कहा कि दो खुराक वाले टीके के 20 करोड़ खुराक उत्पादन के लिए एक भारत-आधारित ड्रगमेकर के साथ साझेदारी पर हस्ताक्षर किये थे.More Related News