रूस की 'सीक्रेट फर्स्ट लेडी' अलीना कबाएवा कौन हैं, जिस पर अमेरिका ने नहीं लगाया है प्रतिबंध
BBC
अलीना कबाएवा जिमनास्ट रह चुकी हैं और 2004 के एथेंस ओलंपिक में रूस का प्रतिनिधित्व करते हुए गोल्ड मेडल भी अपने नाम कर चुकी हैं.
"हर परिवार के पास युद्ध की एक कहानी होती है, और हमें उन कहानियों को भूलना नहीं चाहिए बल्कि इसे अपनी अगली पीढ़ी को सुनाना चाहिए.''
यह कहना है अलीना कबाएवा की, जिन्हें रूस की 'सीक्रेट फर्स्ट लेडी' कहा जाता है. यूक्रेन-रूस युद्ध के बीच वह सुर्खियों में हैं.
वजह यह है कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की बेटियों समेत उनके करीबियों पर अमेरिका ने प्रतिबंध लगाए हैं लेकिन अलीना अब भी इस प्रतिबंध से बची हुई हैं.
द वॉल स्ट्रीट जर्नल की ख़बर के अनुसार, अमेरिका पुतिन की कथित 'गर्लफ्रेंड' व पूर्व ओलंपिक जिमनास्ट अलीना कबाएवा पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी में था, लेकिन अंतिम क्षण में ऐसा नहीं किया गया.
इसके पीछे की वजह यह बताई गई कि पुतिन इसे निजी हमला मान सकते हैं और इससे शांति बहाल के प्रयासों को धक्का लग सकता है.