![रूस का फ़ाइटर जेट चेकमेट कितना ख़तरनाक़?](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/1005B/production/_119572656_p09qfkjj.jpg)
रूस का फ़ाइटर जेट चेकमेट कितना ख़तरनाक़?
BBC
रूस ने अपने नए सुखोई ख़ुफ़िया फ़ाइटर जेट "चेकमेट" का अनावरण राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मौजूदगी में एक एयर शो में किया.
रूस ने अपने नए सुखोई ख़ुफ़िया फ़ाइटर जेट "चेकमेट" का अनावरण राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मौजूदगी में एक एयर शो में किया. इस पाँचवीं पीढ़ी के स्टैल्थ फ़ाइटर जेट के प्रोटोटाइप के बारे में जानकारी मॉस्को के बाहर ज़्हुकोवस्की में आयोजित मैक्स-2021 एयर शो में दी गई. इस लड़ाकू विमान को अमेरिकी स्टैल्थ फ़ाइटर जेट एफ़-35 का प्रतिद्वंद्वी माना जा रहा है और रूस इसे दुनिया भर के कई देशों को बेचने की योजना बना रहा है. स्टोरीः टीम बीबीसी आवाज़ः विशाल शुक्लाMore Related News