रूस का नया लड़ाकू विमान चेकमेट क्या है और क्या भारत इसे ख़रीदेगा?
BBC
रूस ने अपने नए लड़ाकू विमान चेकमेट को दुनिया के सामने पेश किया है. भारत को इसके संभावित ख़रीदार के रूप में देखा जा रहा है.
मंगलवार को रूस ने अपने नए सुखोई ख़ुफ़िया फ़ाइटर जेट "चेकमेट" का अनावरण राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मौजूदगी में एक एयर शो में किया. इस पाँचवीं पीढ़ी के स्टैल्थ फ़ाइटर जेट के प्रोटोटाइप के बारे में जानकारी मॉस्को के बाहर ज़्हुकोवस्की में आयोजित मैक्स-2021 एयर शो में दी गई. पाकिस्तानी जेएफ़ 17 और भारतीय तेजस, कौन सा लड़ाकू विमान है ज़्यादा ख़तरनाक पाकिस्तानी जेएफ़-17 और कोरियाई एफ़ए-50 लड़ाकू विमानों में कौन बेहतर इस लड़ाकू विमान को अमेरिकी स्टैल्थ फ़ाइटर जेट एफ़-35 का प्रतिद्वंद्वी माना जा रहा है और रूस इसे दुनिया भर के कई देशों को बेचने की योजना बना रहा है.More Related News