रूस का नया कानून, सैन्य और सुरक्षा की आलोचना करने वालों को माना जाएगा 'विदेशी एजेंट'
ABP News
रूस ने उन विषयों की लिस्ट जारी की है जिनकी जानकारी अन्य देशों को देने वालों को 'विदेशी एजेंट' माना जाएगा. इस तरह की लिस्ट संकलित करने के लिए कानून के एक रिवाइज्ड एडीशन में मांग की गई थी.
रूस की मुख्य घरेलू सुरक्षा एजेंसी ने उन विषयों की एक डिटेल्ड लिस्ट जारी की है जिन की जानकारी अन्य देशों को प्रदान करने वाले किसी व्यक्ति को "विदेशी एजेंट" के रूप में चिह्नित किया जा सकता है. भले ही ये जानकारियां देश के लिए रहस्य न हों.
संघीय सुरक्षा सेवा द्वारा एक सरकारी सूचना पोर्टल पर शुक्रवार को जारी एक आदेश में सैन्य और अंतरिक्ष कार्यक्रमों से जुड़े विषयों की एक सूची डाली गई है, जिसमें सशस्त्र बलों की क्षमता भी शामिल है.इसमें कहा गया है कि ऐसी जानकारी यदि विदेशी सरकारों, संस्थानों या व्यक्तियों को प्रदान की जाती है तो इनका इस्तेमाल रूस की सुरक्षा के खिलाफ किया जा सकता है. इस तरह की सूची संकलित करने के लिए कानून के एक रिवाइज्ड एडीशन में मांग की गई थी.