रूस और यूक्रेन युद्ध को हुए 51 दिन, समय के साथ बढ़ रही टेंशन, लाखों लोगों ने किया पलायन, रूस के 19800 हजार सैनिकों ने गंवाई जान
ABP News
रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को 51 दिन हो चुके हैं. पर युद्ध खत्म होने की जगह दोनों के बीच हमले और तेज हो गए हैं. यूक्रेन ने मंगलवार को दावा किया कि उसने रूस का एक युद्धपोत मिसाइल अटैक से नष्ट किया है.
रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को 51 दिन हो चुके हैं. फरवरी के अंत में दोनों देशों के बीच तुर्की में शांति वार्ता के बाद रूस ने कहा था कि वह हमले कम करेगा, लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं और रूस की तरफ से हमले और तेज होते गए. इस दौरान बूचा नरसंहार जैसे मामले भी सामने आए, जिसे लेकर पूरी दुनिया में रूस की निंदा हुई और उसे संयुक्त राष्ट्र महासभा के मनवाधिकार समिति से हटा दिया गया.
हाल ही में रूस को लगा है सबसे बड़ा झटका
More Related News