रूस और यूक्रेन युद्ध के छठे दिन भी जारी भारत का रेस्क्यू ऑपरेशन, रोमानिया से 218 भारतीयों को लेकर स्वदेश लौट विमान
ABP News
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भारतीय नागरिकों का स्वागत किया और उन्हें भरोसा दिया कि सरकार यूक्रेन से हर भारतीय की सुरक्षित वापसी के लिए काम कर रही है.
‘ऑपरेशन गंगा’के तहत भारतीयों को रेस्क्यू करने के लिये गई नौवीं उड़ान यूक्रेन में फंसे 218 भारतीयों को रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से लेकर मंगलवार देर रात नयी दिल्ली पहुंची है. यह उड़ान यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद पूर्वी यूरोपीय देश में फंसे भारतीयों को वापस लाने के भारत सरकार के अभियान का हिस्सा है.
रूस के साथ युद्ध के कारण यूक्रेन ने अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया है. ऐसे में भारत अपने नागरिकों को सड़क मार्ग से यूक्रेन के पड़ोसी देशों रोमानिया, हंगरी, पोलैंड और स्लोवाकिया लाकर वहां से विमान के जरिए स्वदेश ला रहा है.
More Related News