![रूस और इस्लामिक देशों को लेकर बोले तुर्की के राष्ट्रपति अर्दोआन](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/10E10/production/_119663196_289c74fd-9818-435e-8d5c-097c0daa35e6.jpg)
रूस और इस्लामिक देशों को लेकर बोले तुर्की के राष्ट्रपति अर्दोआन
BBC
तुर्की के राष्ट्रपति अर्दोआन ख़ुद को इस्लामिक देशों के नेता के तौर पर पेश करते रहे हैं. दूसरी तरफ़ रूस से भी तुर्की के संबंध कम विवादित नहीं रहे हैं.
तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन ने कहा है कि वो आर्थिक मोर्चे पर रूस और इस्लामिक देशों के साथ अपने संबंधों को और मज़बूत बनाने की दिशा में काम कर रहा है. इसी महीने तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भी फ़ोन पर बात की थी जो द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मसलों पर आधारित थी. उस दौरान अर्दोआन ने जिनपिंग से कहा था कि तुर्की और चीन के बीच वाणिज्यिक और राजनयिक संबंधों को लेकर बहुत संभावनाएं हैं. तुर्की के सरकारी प्रसारक टीआरटी वर्ल्ड के मुताबिक़ अब राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन ने कहा है कि वे रूस और इस्लामिक देशों के साथ आर्थिक, वाणिज्यिक, रक्षा, पर्यटन और निवेश सहयोग में तरक्की को काफ़ी महत्व देते हैं क्योंकि यह दोनों ही देशों के लिए फ़ायदेमंद है. अर्दोआन ने ये बात 12वें कज़ान शिखर सम्मेलन के दौरान कही. अर्दोआन ने कहा कि पहली तिमाही में आए देश से निर्यात और विकास के आंकड़े 2021 में तुर्की को मिल रही लगातार सफलता को दर्शा रहे हैं.More Related News