![रूसी हमले के बीच जेलेंस्की ने कीव छोड़ने के अमेरिकी प्रस्ताव को किया खारिज, कहा- हमें हथियार चाहिये, यात्रा नहीं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/22/c012aa1e0d78815cbbe76085039cfe00_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
रूसी हमले के बीच जेलेंस्की ने कीव छोड़ने के अमेरिकी प्रस्ताव को किया खारिज, कहा- हमें हथियार चाहिये, यात्रा नहीं
ABP News
अमेरिकी खूफिया विभाग का दावा है कि रूस के दूसरे इल्युशीन 1आई-76 सैन्य परिवहन विमान को बिला सेरकवा के निकट यूक्रेनी सेना ने मार गिराया है. यह स्थान राजधानी कीव से 85 किलोमीटर दक्षिण में स्थित है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की को अमेरिकी सरकार ने राजधानी कीव से निकलने को कहा था लेकिन जेलेंस्की ने ऐसा करने से साफ इनकार कर दिया है.अमेरिकी खुफिया विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा कि यहां युद्ध चल रहा है मुझे गोला बारूद चाहिए, यात्रा नहीं. अधिकारी ने जेलेंस्की को जोशीला व्यक्ति बताते हुये उनकी तारीफ भी की.
वहीं अमेरिकी खूफिया विभाग का दावा है कि रूस के दूसरे इल्युशीन 1आई-76 सैन्य परिवहन विमान को बिला सेरकवा के निकट यूक्रेनी सेना ने मार गिराया है. यह स्थान राजधानी कीव से 85 किलोमीटर दक्षिण में स्थित है. यूक्रेन में जमीनी हकीकत पर निगाह रखने वाले दो अमेरिकी अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को यूक्रेन की सेना ने कहा था कि उसने रूस के एक सैन्य परिवहन विमान को मार गिराया है.