
रूसी स्नाइपर्स जो लीबिया में कई तरह के अपराधों में शामिल पाए जाते हैं
BBC
बीबीसी की टीम ने लीबिया में रूस के वैगनर समूह पर कई महीनों तक रिसर्च की और पाया कि ये समूह लीबिया में भाड़े के सैनिक भेजकर हत्याएं करवाता है.
लीबिया में साल 2011 के बाद से लगातार संघर्षपूर्ण हालात रहे हैं. लीबिया के पूर्व और पश्चिम इलाकों में दो विरोधी सरकारों का शासन है. इसके साथ ही यहां विदेशी ताकतें भी अपना ज़ोर दिखाती रहती हैं. जिनमें रूस और तुर्की काफी अहम हैं. बीबीसी की टीम ने लीबिया में रूस के वैगनर समूह पर कई महीनों तक रिसर्च की और पाया कि ये समूह लीबिया में भाड़े के सैनिक भेजकर हत्याएं करवाता है. देखिए यह ख़ास रिपोर्ट. (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)More Related News