
रूसी सैनिकों ने यूक्रेन के मारियुपोल शहर के पास की बमबारी, हमले में 10 ग्रीक नागरिकों की मौत
ABP News
रूस की ओर से यूक्रेन में लगातार हमले जारी है. यूक्रेन के मारियुपोल (Mariupol) शहर के पास रूसी बमबारी से 10 ग्रीक नागरिक (Greek Nationals) मारे गए हैं जबकि 6 लोग बुरी तरह से जख्मी हुए हैं.
रूस और यूक्रेन के बीच भीषण युद्ध जारी है. बम और गोले बरसाए जा रहे हैं. मिसाइलों से भी हमले किए जा रहे हैं. रूसी हमले में यूक्रेन में तबाही का मंजर है. इस बीच रूस की ओर से किए जा रहे हमले में दस ग्रीक नागरिकों (Greek Nationals Killed) के मारे जाने की खबर है. एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक यूक्रेन के मारियुपोल (Mariupol) शहर के पास रूसी बमबारी से 10 ग्रीक नागरिक मारे गए हैं जबकि 6 लोग बुरी तरह से जख्मी हुए हैं.
ग्रीस ने शनिवार को कहा था उसने मौखिक सीमांकन के बाद सोमवार को विदेश मंत्रालय में रूस के राजदूत को तलब किया था. रूस की ओर से लगातार यूक्रेन के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया जा रहा है. जिसमें यूक्रेन के सैनिकों के साथ साथ आम नागरिक भी मारे गए हैं. रूसी हमले में 10 ग्रीक नागरिकों की मौत