
रूसी वैक्सीन स्पूतनिक वी की 20 करोड़ खुराक भारत में तैयार होंगी, इस कंपनी से हुआ करार
NDTV India
Sputnik V के लिए RDIF और विरचो बायोटेक ने भारत में स्पूतनिक वैक्सीन बनाने के लिए समझौता किया है. भारत में पहले ही दो वैक्सीन कोविशील्ड और कोवैक्सीन तैयार हो रही हैं.
रूस के प्रत्यक्ष निवेश कोष (RDIF) और हैदराबाद स्थित विरचो बायोटेक (Vircho Biotech)ने सोमवार को एक करार पर हस्ताक्षर किए. इसके तहत भारत में रूस की वैक्सीन स्पूतनिक वी (Sputnik V) की 20 करोड़ खुराक का उत्पादन किया जाएगा. स्पूतनिक वी दुनिया में सबसे पहले सामने आई कोरोना की वैक्सीन (Corona Vaccine) थी. भारत में दो तरह के कोरोना टीकों का निर्माण पहले ही हो रहा है.More Related News