रूसी विदेश मंत्री से पहले अमेरिका के भारतीय मूल के अधिकारी का दौरा, क्या है मक़सद
BBC
भारत के दौरे पर आ रहे अमेरिका के डिप्टी एनएसए दलीप सिंह ने रूस के ख़िलाफ़ आर्थिक प्रतिबंध लागू करने में अहम भूमिका निभाई है.
अमेरिका में अंतरराष्ट्रीय अर्थव्यवस्था के उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (डिप्टी एनएसए) दलीप सिंह दो दिन के दौरे पर भारत आ रहे हैं.
भारतीय मूल के दलीप सिंह ने रूस के ख़िलाफ़ कड़े आर्थिक प्रतिबंध लागू करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. व्हाइट हाउस ने मंगलवार को बताया था कि दलीप सिंह 30 और 31 मार्च को भारत दौरे पर रहेंगे.
अमेरिका के शीर्ष अधिकारी का यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब यूक्रेन पर रूस के हमले के कारण कई पश्चिमी देशों ने रूस से संबंध तोड़ लिए हैं लेकिन भारत ने अपने रिश्ते बरक़रार रखे हैं.
कड़े वैश्विक आर्थिक प्रतिबंधों के बावजूद रूस के साथ भारत ने व्यापार भी जारी रखा हुआ है.
व्हाइट हाउस में राष्ट्रीय सुरक्षा काउंसिल की प्रवक्ता एमिली हॉर्न ने बताया कि यूक्रेन के ख़िलाफ़ रूस के 'अनुचित युद्ध' पर दलीप सिंह इसके परिणामों और विश्व अर्थव्यवस्था पर इसके प्रभाव को लेकर अपने समकक्षों के साथ चर्चा करेंगे.