
रूसी खिलाड़ियों को बीजिंग विंटर पैरालंपिक के लिए मिली हरी झंडी, इस शर्त पर होगी एंट्री
ABP News
रूस और बेलारूस के खिलाड़ी बीजिंग में होने वाले विंटर पैरालंपिक खेलों में अपने देशों की बजाय पैरालंपिक झंडे के तले इवेंट में हिस्सा ले सकेंगे.
इंटरनेशनल पैरालंपिक कमिटी (IPC) ने रूस (Russia) और बेलारूस के खिलाड़ियों को बीजिंग में होने वाले विंटर पैरालंपिक खेलों (Winter Paralympic Games 2022) में हिस्सा लेने की छूट दे दी है. हालांकि ये खिलाड़ी रूस और बेलारूस के झंडे तले हिस्सा नहीं ले पाएंगे. इन खिलाड़ियों को न्यूट्रल होकर इस इवेंट में हिस्सा लेना होगा. IPC ने बुधवार को यह ऐलान किया है.
इंटरनेशन ओलिपिंक कमिटी (IOC) ने इसी हफ्ते सभी स्पोर्ट्स फेडरेशन को रूस और बेलारूस की टीमों और खिलाड़ियों को टूर्नामेंट से सस्पेंड करने के सुझाव दिए थे. हालांकि कमिटी ने यह बात भी जोड़ी थी कि अगर वक्त और कानूनी अड़चनें इन टीमों और खिलाड़ियों को बाहर करने से रोकती हैं तो इन्हें न्यूट्रल होकर इवेंट में हिस्सा लेने की छूट दी जा सकती है.