![रूसः पुतिन की पार्टी ने संसदीय चुनाव में हासिल की जीत, घटा समर्थन](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/2853/production/_120632301_mediaitem120625716.jpg)
रूसः पुतिन की पार्टी ने संसदीय चुनाव में हासिल की जीत, घटा समर्थन
BBC
रूस में प्रधानमंत्री व्लादिमीर पुतिन की यूनाइटेड रशिया पार्टी को क़रीब 50 फ़ीसदी वोट हासिल हुए हैं. चुनाव आयोग ने धांधली के आरोपों को ख़ारिज कर दिया है.
रूस में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की यूनाइटेड रशिया पार्टी ने संसदीय चुनाव में बहुमत हासिल कर लिया है. हालांकि, पिछले चुनाव के मुक़ाबले पार्टी के समर्थन में थोड़ी कमी आई है.
चुनाव में बड़े पैमाने पर धांधली के भी आरोप लगे लेकिन रूस के चुनाव आयोग ने इन आरोपों को ख़ारिज कर दिया.
संसदीय चुनाव में अधिकतर वोटों की गिनती हो चुकी है. पुतिन की यूनाइटेड रशिया पार्टी को करीब 50 फ़ीसदी वोट हासिल हुए हैं. पिछले चुनाव के मुक़ाबले पार्टी को मिले वोट थोड़े घटे हैं. 2016 में पुतिन की पार्टी को 54%वोट मिले थे.
राष्ट्रपति पुतिन के कटु आलोचकों को चुनाव में हिस्सा नहीं लेने दिया गया था. चुनाव के दौरान धांधली की रिपोर्टें भी सामने आईं थीं.
चुनाव आयोग के मुताबिक दूसरे नंबर पर रही कम्युनिस्ट पार्टी को करीब 19 फ़ीसदी वोट मिले हैं. कम्युनिस्ट पार्टी के वोट आठ प्रतिशत बढ़े हैं.