रूसः जेल में पुतिन के आलोचक नवेलनी के 'हाथ-पैर पड़ रहे हैं सुन्न'
BBC
रूसी राष्ट्रपति पुतिन के आलोचक एलेक्सी नवेलनी के वकील का कहना है कि जेल में उनकी तबीयत बिगड़ती जा रही है.
जेल में बंद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आलोचक एलेक्सी नवेलनी का स्वास्थ्य लगातार बिगड़ता जा रहा है. उनके वक़ील वादिम कोबज़ेव ने बताया कि नवेलनी के हाथ और पैरों की स्पर्श महसूस करने की क्षमता खो रही है और वे सुन्न होते जा रहे हैं. वादिम कोबज़ेव ने बताया कि इस वक़्त एक ग़बन के मामले में सज़ा काट रहे नवेलनी की मेडिकल जांच में सामने आया है कि उन्हें रीढ़ की हड्डी में दो हॉर्निया हैं. बीते सप्ताह नवेलनी ने अपने पीठ और पैर के दर्द के लिए उचित इलाज की मांग करते हुए जेल में ही भूख हड़ताल की थी. अमेरिका ने इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि नवेलनी के गिरते स्वास्थ्य की खबरें आ रही हैं जो बेहद परेशान करने वाली हैं. बुधवार को नवेलनी से मुलाक़ात करने के बाद कोबज़ेव ने ट्विटर पर लिखा, ''एलेक्सी खुद चल पा रहे हैं लेकिन उन्हें चलते वक़्त दर्द महसूस हो रहा है. ये बेहद परेशान करने वाली बात है कि उनकी बीमारी बढ़ रही है और वो अपने परों, हथेलियों और कलाईयों में कंपन महसूस नहीं कर पा रहे हैं. ''More Related News