
रूसः जहाँ आलीशान ज़िंदगी बिता रहे हैं दुनिया के मोस्ट वांटेड रईस हैकर
BBC
महंगी गाड़ियां, खर्चीले शौक और रूसी सुरक्षा एजेंसियों के साथ काम करते हुए कैसे बीतती है रूसी हैकरों की ज़िंदगी, पढ़िए इस रिपोर्ट में.
अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई की साइबर अपराधियों वाली मोस्ट वांटेड लिस्ट पर नज़र डालें तो आपको ज़्यादातर रूसी नाम मिलेंगे. इनमें से कुछ लोगों को कथित रूप से सरकार के लिए काम करते हुए मामूली तनख़्वाह मिलती है.
वहीं, कुछ लोग ऑनलाइन चोरी और रैंसमवेयर हमलों से मोटी कमाई करते हैं. अगर ये लोग रूस से बाहर निकलें तो इन्हें गिरफ़्तार किया जाएगा लेकिन रूस में इन्हें खुली छूट मिली हुई है.
इन अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश में मुझे एक बिल्ली दिखाई पड़ती है जो किसी घर से फेंके गए मांस के लोथड़े को चाट रही है. लेकिन लोथड़ा घर से फेंके जाने से पहले ही कंकाल की शक्ल ले चुका था. उसमें अब बिल्ली के लिए कुछ भी शेष नहीं.
इस बिल्ली को देखते हुए मेरे मन में ख्याल आता है कि शायद "हम अपना समय ख़राब कर रहे हैं."
क्योंकि इस माहौल को देख लगता नहीं कि मॉस्को के पूर्व में 700 किलोमीटर दूर स्थित इस पुराने इलाके में एक कथित करोड़पति साइबर अपराधी का कोई सुराग मिलेगा.