रूचि सोया का न्यूट्रास्युटिकल व्यवसाय में कदम, ‘पतंजलि’-‘न्यूट्रेला’ संयुक्त ब्रांड नाम से उतारेगी पौष्टिक प्रोडक्ट्स
ABP News
न्यूट्रास्युटिकल सेगमेंट में कदम रखना रूचि के इस दृष्टिकोण को दर्शात है कि वह किफायती पोषण पूरक विकसित करे, जो जनता तक पहुंच सके और 'स्वस्थ भारत/स्वस्थ भारत' में योगदान दे सके.
अपने उत्पादों की विविधता को आगे बढ़ाते हुए रूचि सोया इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने न्यूट्रास्युटिकल एंड वेलनेस प्रोडक्ट्स सेगमेंट में अपना कदम बढ़ाया है. कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने 100 फीसदी शाकाहारी पौष्टिक औधषीय उत्पाद के लाउंच की स्वीकृति दी है, जिसे मेडिकल, स्पोर्ट्स और जेनरल न्यूट्रिशन कैटगरी में ‘पतंजलि’ और ‘न्यूट्रेला’ के संयुक्त ब्रांड के तहत उतारा जाएगा. न्यूट्रास्युटिकल सेगमेंट में कदम रखना रूचि के इस दृष्टिकोण को दर्शाता है कि वह किफायती पोषण पूरक विकसित करे, जो बड़ी तादाद में जनता तक पहुंच सके और "स्वस्थ भारत/स्वस्थ भारत" में योगदान दे सके.More Related News