
रुड़की: ‘कश्मीर फाइल्स’ से प्रभावित हिंदुत्ववादियों ने दी मुसलमानों को गांव से निकालने की धमकी
The Wire
उत्तराखंड के रुड़की ज़िले के दादा जलालपुर गांव में हनुमान जयंती के दिन 16 अप्रैल को निकली एक शोभायात्रा के दौरान पथराव हुआ था, जिसके परिणास्वरूप ज़्यादातर मुसलमानों को भगवानपुर क्षेत्र छोड़ना पड़ा. जो पीछे रह गए हैं, उनका कहना है कि वे लगातार डर के साये में जी रहे हैं.
रुड़की: दादा जलालपुर रुड़की के भगवानपुर क्षेत्र का एक छोटा-सा गांव है. 16 अप्रैल को हनुमान जयंती की शोभायात्रा (जुलूस) के बाद यहां हिंसा भड़क गई थी. यहां हिंदू-मुस्लिम आबादी की संख्या लगभग समान है. इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है. दुकानें बंद हैं. तनाव का माहौल है.
कई मुस्लिम गांव छोड़कर चले गए हैं क्योंकि हिंदुत्ववादी नेताओं ने साजिशकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है, जिसमें उनके घरों पर बुलडोजर चलाने और धर्म संसद का आयोजन करने जैसी बातें कही गई हैं.
हिंदुत्ववादी नेताओं ने कथित तौर पर उनकी मांगें नहीं माने जाने और मुसलमानों को जेल में नहीं डालने पर प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी.
पिछले दो दिनों में तनाव बढ़ गया क्योंकि मुस्लिम इलाके के बाहर एक बुलडोजर देखा गया. रहवासियों से कथित तौर पर आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया. हालांकि, अभी किसी घर को नहीं तोड़ा गया है.