रुस-यूक्रेन विवाद के चलते शेयर बाजार में गिरावट को देखते हुए एलआईसी चेयरमैन बोले, मार्च में आईपीओ सूचीबद्ध कराने को लेकर हैं गंभीर
ABP News
एलआईसी के चेयरमैन एम आर कुमार ने कहा कि बीमा कंपनी रूस-यूक्रेन तनाव से उपजी स्थिति पर नजर बनाए हुई है लेकिन मार्च में आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को सूचीबद्ध कराने को लेकर काफी गंभीर है.
LIC IPO: शेयर बाजार में लगातार उठापटक देखी जा रही है जिसके चलते मार्च महीने में एलआईसी आईपीओ पर इसके असर को चलते चिंतायें बढ़ती जा रही है. इस बीच भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के चेयरमैन एम आर कुमार ने कहा कि बीमा कंपनी रूस-यूक्रेन तनाव से उपजी भू-राजनीतिक स्थिति पर सावधानीपूर्वक नजर बनाए हुई है लेकिन मार्च में आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को सूचीबद्ध कराने को लेकर काफी गंभीर है.
उल्लेखनीय है कि रूस-यूक्रेन तनाव का असर शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के रूप में दिख रहा है. अगले महीने अपना आईपीओ लाने की तैयारी में जुटी एलआईसी भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास निर्गम संबंधी विवरण पुस्तिका जमा करा चुकी है. कुमार ने मौजूदा भू-राजनीतिक स्थिति का आईपीओ पर पड़ने वाले असर के बारे में पूछे जाने पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम स्थिति को सावधानीपूर्वक देख रहे हैं लेकिन हम मार्च में आईपीओ को सूचीबद्ध कराने को लेकर काफी गंभीर हैं.