रुस-यूक्रेन युद्धः पुतिन ने नए जनरल को सौंपी कमान जिसे अमेरिका ने कहा 'सीरिया का कसाई'
BBC
रूस ने यूक्रेन के ख़िलाफ़ अपने अभियान की कमान नए जनरल को सौंपने का फ़ैसला किया है जिसे 'सीरिया का कसाई' कहा जाता है.
रूस ने यूक्रेन के ख़िलाफ़ मौजूदा संघर्ष में माना है कि उसके काफ़ी सैनिक हताहत हुए हैं. इस स्वीकारोक्ति के बाद रूस ने यूक्रेन के ख़िलाफ़ अपने अभियान की कमान नए जनरल को सौंपने का फ़ैसला किया है.
इस जनरल का नाम अलेक्ज़ेंडर वॉरनिकोव है जो सीरिया के ख़िलाफ़ युद्ध में अहम भूमिका निभा चुके हैं. इनकी अगुवाई में ही रूसी सेना ने सीरिया की आम जनता का बड़े पैमाने पर उत्पीड़न किया था.
एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर अलेक्जेंडर को कमान थमाए जाने की पुष्टि की है. इससे पहले यूक्रेन के ख़िलाफ़ युद्ध में रूस की सेना के सभी विंग पर नज़र रखने वाला कोई सेंट्रल सैन्य कमांडर मौजूद नहीं था.
माना जा रहा है कि रूसी सेना की शुरुआती नाकामी के बाद अलेक्ज़ेंडर को यह ज़िम्मेदारी सौंपी गई है. अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक़ रूस की सेना की नाकामी की एक वजह यूक्रेन में आम नागरिकों का हताहत होना भी रहा है, इस ग़लती के कारण ही यूक्रेन में रूसी सेना के अभियान की रफ़्तार धीमी हुई है.
यूक्रेन में रूसी सेना का अभियान फरवरी महीने में शुरू हुआ था. तब से लेकर अब तक यूक्रेन में संयुक्त राष्ट्र की मानवाधिकार आयोग के मुताबिक़ 1600 से ज़्यादा आम नागरिक हताहत हुए हैं, इसमें 100 से ज़्यादा बच्चे शामिल हैं.