रुपाली गांगुली के बाद अनुपमां की इस एक्ट्रेस को हुआ कोरोना, सोशल मीडिया पर दी जानकारी
AajTak
तसनीम ने लिखा- मैं सभी को बताना चाहूंगी कि कुछ दिन पहले मैं कोविड 19 पॉजिटिव पाई गई. हालांकि, मैं इससे पूरी हिम्मत के साथ लड़ रही. जानती हूं कि इससे मैं इससे मजबूत होकर निकलूंगी. उन सभी से विनती है जो पिछले कुछ समय में मेरे संपर्क में आए अपना कोविड टेस्ट करा लें और खुद को क्वारनटीन कर लें.
देश के नंबर वन शो अनुपमां के फैंस के लिए एक और दुखी करने वाली खबर है. पिछले दिनों शो की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली और आशीष मेहरोत्रा के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आई थी. अब एक्ट्रेस तसनीम नेरुरकर को भी कोरोना हो गया है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने अपनी एक फोटो शेयर की है. साथ ही एक नोट भी लिखा है. तसनीम ने लिखा ये नोट तसनीम ने लिखा- मैं सभी को बताना चाहूंगी कि कुछ दिन पहले मैं कोविड 19 पॉजिटिव पाई गई. हालांकि, मैं इससे पूरी हिम्मत के साथ लड़ रही. जानती हूं कि इससे मैं इससे मजबूत होकर निकलूंगी. उन सभी से विनती है जो पिछले कुछ समय में मेरे संपर्क में आए अपना कोविड टेस्ट करा लें और खुद को क्वारनटीन कर लें. फिजिकली बहुत जल्द आपसे मिलूंगी. लेकिन मैं वादा करती हूं कि अपनी कोविड जर्नी के अपडेट देती रहूंगी. ताकि लोग सीख सके कि इस दौरान मेरे साथ जो हुआ उससे. #covidpositive #keepusinyourprayers #rakhidaveMore Related News