![रुपया सर्वकालिक निचले स्तर पर, कांग्रेस ने कहा- केंद्र ने अर्थव्यवस्था पर बुलडोज़र चलाया](https://thewirehindi.com/wp-content/uploads/2018/08/Indian-Rupee-Currency-PTI.jpg)
रुपया सर्वकालिक निचले स्तर पर, कांग्रेस ने कहा- केंद्र ने अर्थव्यवस्था पर बुलडोज़र चलाया
The Wire
सोमवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 60 पैसे टूटकर रिकॉर्ड निचले स्तर 77.50 पर बंद हुआ. इसे लेकर केंद्र पर निशाना साधते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री देश की आर्थिक और सामाजिक वास्तविकताओं को छिपाकर नहीं रख सकते. अब उन्हें अर्थव्यवस्था के प्रबंधन पर ध्यान देना चाहिए न कि मीडिया की सुर्ख़ियों के प्रबंधन पर.
मुंबई/नई दिल्ली: विदेशी बाजारों में अमेरिकी मुद्रा की मजबूती और विदेशी पूंजी की लगातार निकासी के कारण रुपया सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 60 पैसे टूटकर रिकॉर्ड निचले स्तर 77.50 (अस्थायी) पर बंद हुआ. Modi ji, you used to criticise Manmohan ji when ₹ fell. भारत के इतिहास में आज
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि मुद्रास्फीति को लेकर बढ़ती चिंताओं और वैश्विक केंद्रीय बैंकों द्वारा दरें और बढ़ाने की आशंका के बीच निवेशक जोखिम लेने से बच रहे हैं. Now ₹ is at its lowest ever value. But I won't criticise you blindly. – रूपया ICU में है,
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 77.17 के भाव पर कमजोर खुला और फिर 77.50 पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 60 पैसे की गिरावट दर्शाता है. A falling ₹ is good for exports provided we support exporters with capital and help create jobs. – ₹ मार्गदर्शक मंडल की उम्र कब की पार कर चुका,
दिन में कारोबार के दौरान रुपया 77.52 के अपने सर्वकालिक निचले स्तर तक आया. इससे पहले बीते हफ्ते शुक्रवार को रुपया 55 पैसे की गिरावट के साथ 76.90 के भाव पर बंद हुआ था. Focus on managing our economy, not media headlines. – – NPA 75 साल में सबसे ज़्यादा है,