![रुद्रप्रयाग: 16 दिनों बाद भी सड़क से साफ नहीं हो पाया है मलबा, मीलों पैदल सफर करने को मजबूर हैं ग्रामीण](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/27/f35896892905cc823bce785e459d6dce_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
रुद्रप्रयाग: 16 दिनों बाद भी सड़क से साफ नहीं हो पाया है मलबा, मीलों पैदल सफर करने को मजबूर हैं ग्रामीण
ABP News
बरसात की वजह से रुद्रप्रयाग जिले में संपर्क मोटर मार्गों की हालत दयनीय हो गई है, जिस कारण ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. लोक निर्माण विभाग और पीएमजीएसवाई के ज्यादातर मार्ग संवेदनशील बने हुए हैं, लोग जान हथेली पर रखकर सफर करने को मजबूर हैं.
रुद्रप्रयाग: केदारनाथ आपदा के दौरान संजीवनी बना खांखरा-खेड़ाखाल-खिर्सू मोटर मार्ग विभागीय लापरवाही के कारण बंद पड़ा है. विगत दिनों हुई मूसलाधार बारिश के कारण मोटर मार्ग के खेड़ाखाल में भारी बोल्डर और मलबा आ गया था, जिसे 16 दिनों बाद भी साफ नहीं किया गया है. ऐसे में ग्रामीण जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा जिले में अब भी 8 संपर्क मोटर मार्ग अवरुद्ध चल रहे हैं, जिस कारण ग्रामीणों को मीलों का सफर पैदल तय करना पड़ रहा है. ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ गई हैंबता दें कि, बरसात से जिले में संपर्क मोटर मार्गों की हालत दयनीय हो गई है, जिस कारण ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. लोक निर्माण विभाग और पीएमजीएसवाई के ज्यादातर मार्ग संवेदनशील बने हुए हैं, लोग जान हथेली पर रखकर सफर करने को मजबूर हैं. केदारनाथ आपदा के दौरान खांखरा-खेड़ाखाल-खिर्सू मोटर मार्ग लोगों के लिए संजीवनी साबित हुआ था.More Related News