रुड़की में नगर निगम की लापरवाही से रेहड़ी और लघु व्यापारी नाराज, TVC के गठन के 4 साल बाद भी नहीं मिल रहा वेंडिंग जोन
ABP News
उत्तराखंड के रुड़की में टाउन वेंडिंग कमेटी का गठन हुए चार साल हो गए. फिर भी यहां लघु व्यापारियों को वेंडिंग जोन में नहीं बसाया गया है, जिसे लेकर रेहड़ी ठेली और लघु व्यापारी नगर निगम से खफा हैं.
रुड़कीः उत्तराखंड के रुड़की में टाउन वेंडिंग का गठन हुए भले ही चार साल का समय बीत चुका है, लेकिन अभी तक भी लघु व्यापारियों को वेंडिंग जोन में नहीं बसाया गया है. जिस वजह से रेहड़ी ठेली और लघु व्यापारी भी नगर निगम अधिकारियों के प्रति खफा नजर आ रहे हैं.
वहीं उनका कहना हैं कि टीवीसी का गठन हुए चार साल का समय बीत चुका है, लेकिन अभी तक भी लघु व्यापारियों को वेंडिंग जोन नही मिला है. करीब एक साल के अंतराल के बाद टीवीसी की बैठक की तिथि तय हुई थी. लेकिन फिर उसको भी अंतिम समय पर स्थगित कर दिया गया.
More Related News