रुचि सोया के शेयर में फिर से तेजी, एक हफ्ते में 15% का उछाल, क्या है वजह?
ABP News
सौदे के अनुसार रुचि सोया पीएनबीपीएल के बिस्किट, कुकीज, रस्क और अन्य संबद्ध बेकरी उत्पादों के निर्माण, पैकिंग और लेबलिंग का अधिग्रहण करेगी, जिससे कंपनी की अग्रणी एफएमसीजी कंपनी के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत करने की रणनीति का समर्थन किया जा सकेगा.
मुंबई: रुचि सोया के शेयर में एक बार फिर से तेजी देखने को मिल रही है. पिछले सप्ताह से रुचि सोया के शेयर में 15 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है. इसके साथ ही रुचि सोया का शेयर एनएसई पर 850 रुपये के भाव पर आ चुका है. दरअसल, बाबा रामदेव के नेतृत्व वाले पतंजलि आयुर्वेद के जरिए पतंजलि नेचुरल बिस्किट प्राइवेट लिमिटेड (पीएनबीपीएल) के बिस्किट कारोबार को 10 मई को सिर्फ 60 करोड़ रुपये में रुचि सोया को हस्तांतरित करने के बाद रुचि सोया इंडस्ट्रीज के शेयरों में उछाल देखा गया है. सौदे के अनुसार, रुचि सोया पीएनबीपीएल के बिस्किट, कुकीज, रस्क और अन्य संबद्ध बेकरी उत्पादों के निर्माण, पैकिंग और लेबलिंग का अधिग्रहण करेगी, जिससे कंपनी की अग्रणी एफएमसीजी कंपनी के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत करने की रणनीति का समर्थन किया जा सकेगा. शेयरों में उछाल के बाद से कंपनी की वैल्यू करीब 24,987 करोड़ रुपये पर आ चुकी है.More Related News