रुचि सोया के शेयर में जबरदस्त उछाल, कंपनी 24 मार्च को ला रही है FPO
ABP News
कंपनी ने घोषणा की थी कि वह 24 मार्च को अपना अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (एफपीओ) लाएगी, जिसके जरिये उसकी 4,300 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना है.
खाद्य तेल कंपनी रुचि सोया के शेयर में सोमवार को बंपर बढ़ोतरी हुई. कंपनी का शेयर 20 प्रतिशत चढ़ गया. इससे पहले, कंपनी ने घोषणा की थी कि वह 24 मार्च को अपना अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (एफपीओ) लाएगी, जिसके जरिये उसकी 4,300 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना है.
बीएसई में कंपनी का शेयर 20 फीसदी की बढ़त के साथ 964.40 रुपये पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में भी कंपनी का शेयर 20 प्रतिशत चढ़कर 963.75 रुपये पर बंद हुआ. रुचि सोया ने शुक्रवार को शेयर बाजार को बताया था कि बोर्ड की एक समिति ने दस्तावेजों (आरएचपी) को मंजूरी दे दी है. बोर्ड ने बोली के लिए निर्गम को 24 मार्च, 2022 को खोलने और 28 मार्च 2022 को बंद करने की मंजूरी भी दी.