
रुचि सोया का आएगा FPO, शेयर बेचकर 4300 करोड़ रुपये जुटाने की है कंपनी की योजना
ABP News
रुचि सोया को पतंजलि आयुर्वेद ने साल 2019 में दिवाला संहिता के तहत ऋण समाधान प्रक्रिया के जरिए 4,350 करोड़ रुपए में अधिग्रहण किया था. कंपनी तेल मिल, फूड ऑयल प्रोसेसिंग और सोया प्रोडक्ट्स आदि का कारेाबार करती है. महाकोष, सनरिच, रुचि गोल्ड और न्यूट्रेला कंपनी के टॉप ब्रांड हैं.
बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद के स्वामित्व वाली रुचि सोया कंपनी की तरफ से 12 जून को सेबी के पास FPO का मसौदा जमा कराया है. कंपनी के शेयरों की बिक्री के जरिए 4300 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. रुचि सोया का फॉलो ऑन पब्लिक इश्यू के जरिए शेयर बेचा जाएगा. कंपनी की ओर से 43 सौ करोड़ रुपये जुटाने के लिए एक प्रस्ताव सेबी के पास मंजूरी के लिए दिया है. ये FPO भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड के शेयर सूचीबद्धता के न्यूनतम सार्वजनिक शेयर के नियम को पूरा करने के लिये लाया जा रहा है. जिसके तहत सूचीबद्ध कंपनी का कम से कम 25% बाजार में होना चाहिए.More Related News