
रीयलमी ने लॉन्च किया सस्ता 5G स्मार्टफोन, 6.5 इंच की डिस्प्ले और 4 कैमरे समेत मिलेंगे ये फीचर
ABP News
इन फोन्स को फ्लिपकार्ट और रीयलमी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है. फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है.
रीयलमी ने भारत में अपना एक और स्मार्टफोन realme 9 5G लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस फोन को 2 वैरिएंट और 2 कलर मिटियोर ब्लैक और व्हाइट में लॉन्च किया है. इसके फीचर्स की बात करें तो इसके 4 जीबी वाले वैरिएंट में 64जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है. वहीं 6जीबी रैम वाले वैरिएंट में 128 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है. इन फोन्स की इंटनरल मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड से एक टीबी (1024 जीबी) तक बढ़ाया जा सकता है.
फोन में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है. कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल और 2 कैमरे 2-2 मेगापिक्सल के हैं. इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. फोन की परफोर्मेंश अच्छी रहे इसके लिए इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 810 प्रोसेसर दिया गया है.