रीता फ़ारिया से सुष्मिता, ऐश्वर्या, लारा, प्रियंका और हरनाज़ तक - 3 मिस यूनिवर्स, 6 मिस वर्ल्ड
BBC
हरनाज़ संधू ने मिस यूनिवर्स ख़िताब जीता है. वो ये कामयाबी हासिल करने वाली तीसरी भारतीय हैं. भारत अब तक दुनिया की दो सबसे बड़ी सौंदर्य प्रतियोगिताओं में कुल 9 बार कामयाबी का झंडा लहरा चुका है. पहले किस-किस ने जीते हैं ये ख़िताब?
हरनाज़ संधू मिस यूनिवर्स का ख़िताब जीतने वाली तीसरी भारतीय हैं. उनकी इस कामयाबी के बाद अब तक दुनिया की दो सबसे बड़ी सौंदर्य प्रतियोगिताओं में भारत कुल नौ बार कामयाबी का झंडा लहरा चुका है. भारत ने अब तक तीन बार मिस यूनिवर्स और छह बार मिस वर्ल्ड का ख़िताब जीता है. ये हैं अब तक की सभी विजेता भारतीय सुंदरियाँ -
अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिताओं में भारत की सफलता का पहला परचम लहराया था 1966 में जब रीता फ़ारिया मिस वर्ल्ड बनीं. वो ये ख़िताब जीतने वाली ना केवल भारत बल्कि एशिया की भी पहली प्रतियोगी थीं. ये समारोह लंदन में हुआ था.
1994 में भारत ने मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत ने पहली दफ़ा कामयाबी का झंडा गाड़ा. सुष्मिता सेन भारत की पहली मिस यूनिवर्स बनीं. ये प्रतियोगिता फ़िलीपींस की राजधानी मनीला में हुई थी.