
रिहाना के ब्वॉयफ्रेंड A$AP Rocky एयपोर्ट से अरेस्ट, एक शख्स को गोली मारने का आरोप
ABP News
रिहाना के ब्वॉयफ्रेंड A$AP Rocky को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. बुधवार यानी 20 अप्रैल को बारबाडोस से छुट्टियां मनाकर लौट रहे रॉकी को पुलिस ने लॉस एंजेलिस के एयरपोर्ट से ही अरेस्ट किया है.
फेमस हॉलीवुड सिंगर रिहाना के ब्वॉयफ्रेंड A$AP Rocky को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. बुधवार यानी 20 अप्रैल को बारबाडोस से छुट्टियां मनाकर लौट रहे रिहाना के ब्वॉयफ्रेंड रॉकी को पुलिस ने लॉस एंजेलिस के एयरपोर्ट से ही अरेस्ट किया है. रॉकी पर आरोप है कि उन्होंने एक शख्स पर गोली चलाई, हालांकि गनीमत रही कि उस शख्स को मामूली चोटें आईं. ये मामला नवंबर 2021 का है. बता दें कि बीते कुछ दिनों से रिहाना और उनके ब्वॉयफ्रेंड A$AP Rocky बारबाडोस में वेकेशन एंजॉय करने गए हुए थे. दोनों की कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. अपनी ट्रिप खत्म करने के बाद बुधवार को जब दोनों प्राइवेड प्लेन से लॉल एंजेलिस पहुंचे तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर Rocky को एयरपोर्ट से ही अरेस्ट कर लिया. लॉस एंजेलिस पुलिस डिपार्टमेंट (LAPD) ने प्रेस रिलीज जारी कर A$AP Rocky पर नवंबर 2021 में शख्स पर घातक हथियार से हमला करने का आरोप लगाया है.
क्या है मामला :पुलिस के बयान के मुताबिक '6 नवबंर 2021 को रात करीब 10:15 बजे दो परिचितों के बीच बहस हो गई. ये बहस इतनी बढ़ गई कि एक शख्स ने दूसरे पर गोली चला दी. गोली मारने के बाद संदिग्ध और दो अन्य शख्स मौके से फरार हो गए. वहीं इस वारदात में गोली लगने की वजह से उस शख्स को थोड़ी चोटें आईं जिनका इलाज करवाया गया. मामले की छानबीन के बाद संदिग्ध के पहचान 33 साल के Rakim Mayers के रूप में हुई है जो लॉस एंजेलिस में रहता है और जाना पहचाना म्यूज़िक आर्टिस्ट है जिसका नाम है A$AP Rocky. 20 अप्रैल की सुबह Rakim Mayers को पुलिस ने लॉस एंजेलिस इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया.