रिसर्च से खुलासा- भारत में एक हजार की आबादी पर गैर संचारी रोग के 116 मामले
ABP News
गैर-संचारी रोग को एक पुरानी बीमारी भी कहा जाता है जो लंबे समय तक रहती है. एक रिसर्च में खुलासा हुआ है कि भारत में प्रत्येक एक हजार की आबादी पर 116 लोग इस रोग से ग्रसित हैं.
नयी दिल्ली: भारत में प्रत्येक एक हजार की आबादी पर 116 लोग गैर संचारी रोगों से ग्रस्त होते हैं. 35 साल की उम्र पार करने के बाद पीड़ितों की संख्या और भी बढ़ जाती है. ये दावा एक रिसर्च में किया गया है और संचारी रोगों के खतरों में वायु प्रदूषण को प्रमुख कारक के तौर पर पहचाना गया है. भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग मंडल (एसोचैम) की ‘भारत में गैर संचारी रोगों का बोझ’ शीर्षक से जारी रिपोर्ट में, ‘हाई ब्लड प्रेशर, पाचन तंत्र संबंधी बीमारियों और डायबिटीज’ को तीन प्रमुख गैर संचारी रोग बताया गया है जबकि कैंसर सबसे कम प्रचलित बीमारी है. प्रति एक हजार आबादी पर 116 लोग गैर संचारी रोग से पीड़ितMore Related News