
रिसर्च में हुआ खुलासा, एचआईवी वायरस के साथ म्यूटेट होकर और खतरनाक हो सकता है कोरोना!
Zee News
दक्षिण अफ्रीका में अफ्रीका स्वास्थ्य अनुसंधान संस्थान की एक टीम ने खुलासा किया कि केस स्टडी एंडवांस एचआईवी वाले एक मरीज की है, जिसने केवल हल्की कोविड बीमारी होने के बावजूद, 216 दिनों के लिए सार्स कोव 2 का परीक्षण पॉजिटिव रहा.
नई दिल्ली: शोधकतार्ओं ने चेतावनी दी है कि एडवांस एचआईवी वाले रोगियों में बीटा कोविड वेरिएंट ऐसी स्थिति पैदा कर सकता है जिससे सार्स कोव 2 में खतरनाक म्यूटेशन हो सकते हैं. एचआईवी रोगियों को लेकर हुआ बड़ा खुलासाMore Related News