रिसर्च का दावा- कोविड-19 टीकाकरण के बाद अस्पताल में भर्ती होने की 0.06 फीसद संभावना
ABP News
इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल ने हेल्थकेयर वर्कर्स के अवलोकनात्मक रिसर्च के नतीजों को मूल्यांकन के लिए जारी कर दिया है. उसके जरिए कोविड-19 टीकाकरण के बाद संक्रमण की घटना का पता चलता है.
कोविड-19 टीकाकरण मोर्चे से राहत देनेवाली खबर आई है. इससे वैक्सीन से संकोच करनेवालों की भी झिझक दूर होने में मदद मिलेगी. इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल के रिसर्च में खुलासा हुआ है कि टीकाकरण के बाद मात्र 0.06 फीसद लोगों को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत पड़ी और टीकाकरण से 97.38 फीसद लोगों को वायरस से सुरक्षा मिली. अस्पताल ने रिसर्च के नतीजों को मूल्यांकन के लिए जारी कर दिया है. अभियान के पहले 100 दिनों के दौरान टीकाकरण में इस्तेमाल हो रही कोविशील्ड वैक्सीन पर रिसर्च किया गया था. रिसर्च में शामिल हेल्थ केयर वर्कर्स ने दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अस्पताल को सूचना दी कि उनको कोरोना का लक्षण है.More Related News