रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ धरा गया बीएसए दफ्तर का बाबू, एंटी करप्शन टीम ने किया गिरफ्तार
ABP News
यूपी के जालौन जिले में एंटी करप्शन टीम बीएसए दफ्तर में तैनात बाबू को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. बाबू के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है.
Jalaun Anti Corruption Team: जालौन के बीएसए दफ्तर में तैनात बाबू का कारनामा सामने आया है. यहां शिक्षक से वेतन में एरियर लगाने के नाम पर रुपए वसूली की बात सामने आई है. शिक्षक ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम से की तो झांसी से आई एंटी करप्शन टीम ने रिश्वतखोर बाबू को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. वहीं, बाबू के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है. रंगे हाथों किया गिरफ्तार पूरा मामला जालौन के मुख्यालय उरई के बीएसए दफ्तर का हैं. जहां पर विकासखंड कुठौंद के उच्च प्राथमिक विद्यालय भदेख में तैनात शिक्षक ओम जी राणा की शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने आज बीएसए कार्यालय में रेड डाली और मौके से विभाग में तैनात बाबू विनय कुमार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.More Related News