रिश्वत लेकर भाग रहा था Income Tax अफसर, CBI अधिकारी ने फिल्मी अंदाज में पीछा कर किया गिरफ्तार
Zee News
मुंबई में रेड के बाद पीड़ितों से मामला सैटल करने के नाम पर रिश्वत मांगना इनकम टैक्स (Income Tax Department) के तीन अफसरों को भारी पड़ गया. सीबीआई ने केस दर्ज कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
नई दिल्ली: मुंबई (Mumbai) में रेड के बाद इनकम टैक्स विभाग (Income Tax Department) के अधिकारी मामले को सैटल करने के लिए रिश्वत मांग रहे थे लेकिन सीबीआई के सामने उनकी एक नहीं चली. सीबीआई की टीम ने फिल्मी अंदाज में पीछा कर रिश्वत के आरोपी दो अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया. CBI सूत्रों के मुताबिक इनकम टैक्स विभाग ने कुछ दिनों पहले मुंबई में छापेमारी की थी. उस टीम में आयकर विभाग (Income Tax Department) के तीन अधिकारी दिलीप कुमार, आशीष कुमार और एसएन राय भी शामिल थे. ये तीनों अधिकारी तीन अलग-अलग टीम में शामिल थे. आरोप है कि रेड के बाद तीनों अफसरों ने मामला रफा दफा करने के लिये पैसों की मांग की. जिसके बाद पीड़ितों ने CBI में शिकायत दर्ज करवाई.More Related News