रिश्तों का कत्ल: ₹1.90 करोड़ का इंश्योरेंस कराया और किश्त भी खुद भरता रहा... एक चूक से पकड़ा गया ममेरे भाई का हत्यारा
AajTak
Crime News: बुआ के बेटे ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर ममेरे भाई को एक कार और एक मोटरसाइकिल दिलवा दी. इसके बाद इन दोनों वाहनों का बीमा भी करवाया. एक स्कीम के तहत महज ₹3500 में यवुक का 50 लाख रुपए का बीमा PNB में हो गया. इसके बाद रिलायंस कंपनी में भी एक करोड़ रुपए का बीमा करवा दिया गया.
MP News: ग्वालियर में एक व्यक्ति को पहले उसके ही ममेरे भाई ने बाइक और कार दिलवाई और फिर उसका 1.90 करोड़ रुपए का बीमा भी करवा दिया. इसके बाद बीमा की राशि हासिल करने के लिए ममेरे भाई ने अपने साथियों के साथ मिलकर कत्ल की वारदात को अंजाम दे दिया. हैरत कर देने वाला यह मामला ग्वालियर का है.
दरअसल, ग्वालियर के मुरार इलाके में रहने वाले जगदीश जाटव की बॉडी 19 अक्टूबर को शीतला माता मंदिर रोड पर एक खेत में पड़ी हुई मिली थी. इसकी जानकारी मिलने पर आंतरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव की शिनाख्त करवाई और इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुए मामले की जांच शुरू कर दी.
पुलिस ने सबसे पहले मृतक के फोन कॉल डिटेल निकाली. कॉल डिटेल से पुलिस को इस बात की जानकारी मिली कि मृतक की मौत से पहले उसके मोबाइल फोन पर एक ही नंबर से 9 बार बात हुई है. जिस फोन पर मृतक की 9 बार बात हुई उस फोन की डिटेल पुलिस ने खंगालना शुरू कर दी. मालूम हुआ कि जिस नंबर की तलाश पुलिस कर रही थी, उस नंबर पर भी किसी दूसरे मोबाइल फोन पर लगातार कई बार बात हुई है. जिस मोबाइल नंबर पर मृतक की 9 बार बात हुई थी, वह मोबाइल नंबर तो चोरी का निकला. लेकिन चोरी के मोबाइल से जगदीश के अलावा जिस दूसरे नंबर पर बात हुई वह व्यक्ति मृतक का ममेरा भाई अरविंद निकला.
यह क्लू मिलते ही पुलिस ने मृतक के रिश्तेदार को उठा लिया. रिश्ते में मृतक के ममेरे भाई अरविंद जाटव को जब पुलिस ने उठाकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने इस बात को कबूल किया कि उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर जगदीश जाटव की हथौड़ा मार कर हत्या की है. इसकी प्लानिंग अरविंद जाटव पिछले तीन महीने से कर रहा था.
मामले का खुलासा करते हुए ग्वालियर एसपी राजेश सिंह चंदेल ने मीडिया को बताया कि पुलिस पूछताछ में अरविंद ने कबूल किया है कि जगदीश जाटव के आगे पीछे रोना वाला कोई नहीं था. जगदीश जाटव दुनिया में अकेला था और इसी बात का फायदा अरविंद ने उठाया.
अरविंद ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर जगदीश को एक कार और एक मोटरसाइकिल दिलवा दी. इसके बाद इन दोनों वाहनों का बीमा भी करवाया. एक स्कीम के तहत महज ₹3500 में जगदीश जाटव का 50 लाख रुपए का बीमा पंजाब नेशनल बैंक में हो गया. इसके बाद अरविंद के साथी अमर और बलराम ने मिलकर जगदीश जाटव का रिलायंस कंपनी में एक करोड़ रुपए का बीमा करवा दिया.
महाराष्ट्र के ठाणे में एक बच्ची का शव मिलने के बाद लोग आक्रोशित हो गए. दरअसल उल्हासनगर इलाके में तीन दिनों पहले एक बच्ची लापता हो गई थी जिसके बाद परिजनों ने थाने में गायब होने की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी. इसी के बाद गुरुवार को उसका शव हिल लाइन पुलिस स्टेशन से कुछ दूरी पर मिला जिसे देखकर स्थानीय लोग भड़क गए.
गौतम अडानी पर आरोप है कि उन्होंने अमेरिका के निवेशकों के पैसे से भारत में सरकारी अधिकारियों को रिश्वत दी और ये रिश्वत भी उन प्रोजेक्ट्स के लिए दी गई, जिससे 20 वर्षों में अडानी ग्रुप की एक कम्पनी को 2 बिलियन अमेरिकी डॉलर्स यानी भारतीय रुपयों में लगभग 16 हज़ार 881 करोड़ रुपये का मुनाफा होने का अनुमान है. आरोप है कि इस मुनाफे के लिए साल 2021 से 2022 के बीच आंध्र प्रदेश, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर, तमिलनाडु और छत्तीसगढ़ की सरकारों को लगभग 2200 करोड़ रुपये की रिश्वत दी गई.
गौतम अडानी एक बार फिर चर्चा में हैं क्योंकि उन पर सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट्स के ठेके पाने के लिए भारतीय अधिकारियों को करोड़ों रुपये की रिश्वत देने का आरोप है. इस मामले पर NSUI ने भी प्रदर्शन किया है. इस मुद्दे ने राजनीतिक और व्यावसायिक जगत में खलबली मचा दी है, जिसमें भ्रष्टाचार और व्यापारिक नैतिकता के सवाल शामिल हैं.